Friday, July 5, 2024
HomeHindi NewsBusinessइस शेयर ने एक साल में लगाई 275 फीसदी की छलांग,मार्केट में...

इस शेयर ने एक साल में लगाई 275 फीसदी की छलांग,मार्केट में मचा धमाल

टूरिज्म फाइनेंस कॉरपोरेशन के शेयर इन दिनों मार्केट में जबरदस्त धमाल मचा रहा है। पिछले कुछ महीनों में टूरिज्म फाइनेंस कॉरपोरेशन के शेयरों में तूफानी तेजी आई है। टूरिज्म फाइनेंस कॉरपोरेशन के शेयर पिछले एक साल में 275 पर्सेट से ज्यादा चढ़ गए हैं। कंपनी ने शेयरों के प्रेफरेंशियल इश्यू के जरिए करीब 200 करोड़ रुपये जुटाने की घोषणा की है। पिछले दिनों ही क्वांट म्यूचुअल फंड ने टूरिज्म फाइनेंस कॉरपोरेशन के शेयरों पर बड़ा दांव लगाया है।

अलॉटमेंट को मिली मंजूरी

225 रुपये/शेयर पर 88.91 लाख शेयरों के अलॉटमेंट को मंजूरी टूरिज्म फाइनेंस कॉरपोरेशन के बोर्ड ने 225 रुपये प्रति शेयर के दाम पर नॉन प्रमोटर्स को 88.91 लाख शेयरों के अलॉटमेंट को मंजूरी दे दी है। इस अनाउंसमेंट के बाद कंपनी के शेयर 267.40 रुपये के हाई पर पहुंच गए थे। हालांकि, कारोबार के आखिर में टूरिज्म फाइनेंस के शेयर 254.95 रुपये पर बंद हुए।

टूरिज्म फाइनेंस कॉरपोरेशन 225 रुपये प्रति शेयर के दाम पर यह शेयर इश्यू करेगी। कंपनी ने यह भी अनाउंस किया है कि उसके मेंबर्स की एक्स्ट्रा ऑर्डिनरी जनरल मीटिंग (EGM) शुक्रवार 22 मार्च 2024 को होगी। प्रेफरेंशियल इश्यू के अलॉटी में क्यूषिड लिमिटेड, आदित्य कुमार हलवासिया, कोलंबिया पेट्रो कैम प्राइवेट लिमिटेड शामिल हैं।

शेयर्स ने लगाई छलांग

बता दें कि टूरिज्म फाइनेंस कॉरपोरेशन के शेयर पिछले एक साल में 275 फीसदी चढ़ गए हैं। कंपनी के शेयर 27 फरवरी 2023 को 67.90 रुपये पर थे। टूरिज्म फाइनेंस कॉरपोरेशन के शेयर 26 फरवरी 2024 को 254.95 रुपये पर बंद हुए हैं। पिछले 6 महीने में कंपनी के शेयरों में 160 फीसदी के करीब तेजी आई है। टूरिज्म फाइनेंस कॉरपोरेशन के शेयर इस अवधि में 98.28 रुपये से बढ़कर 254.95 रुपये पर जा पहुंचे है। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 267.40 रुपये है। वहीं, टूरिज्म फाइनेंस कॉरपोरेशन के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेबल 66.75 रुपये है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments