भारत के दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह एक बार फिर विवादों में हैं। खिलाड़ी रहते हुए मंकीगेट मामले में उलझ चुके हरभजन की उस समय बहुत फजीहत हुई थी। बहरहाल ऑस्ट्रेलिया में हुए इस कांड पर बीसीसीआई की बहुत फजीहत हुई, लेकिन भारतीय टीम किसी तरह इससे निकल पाई। अब एक बार फिर हरभजन सिंह चर्चाओं में हैं। दरअसल उन्होंने आईपीएल 2025 की कमेंट्री करते हुए इंग्लैंड के तेज़ गेंदबाज़ जोफ्ऱा आर्चर की तुलना ब्लैक टैक्सी से करदी। इस तरह उन पर अब नस्लवाद विवाद को हवा देने के आरोप लगे हैं। उनका यह बयान राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल 2025 के मैच की कमेंट्री के दौरान आया।
यह बोले हरभजन सिंह
हरभजन ने मैच के दौरान ऑन एयर चुटकी लेते हुए कहा कि लंदन में काली टैक्सी का मीटर तेज भागता है और यहाँ पर आर्चर साहब का मीटर भी तेज़ भागता है। ऑन एयर की गई इस टिप्पणी से सोशल मीडिया पर प्रशंसक भडक़ उठे और उन्होंने आईपीएल 2025 के कमेंट्री पैनल से उन्हें तत्काल निलंबित करने की मांग की है। हालांकि इस विवाद पर अभी तक हरभजन सिंह की प्रतिक्रिया नहीं आई है। ऐसे में अगर कोई शिकायत होती है तो उन पर कार्रवाई भी हो सकती है।