More
    HomeHindi Newsशिवम दुबे की जगह इस खिलाड़ी की हो सकती है भारतीय टीम...

    शिवम दुबे की जगह इस खिलाड़ी की हो सकती है भारतीय टीम में एंट्री

    भारत और पाकिस्तान की टीम के बीच खेले गए T20 विश्व कप के मुकाबले में भारतीय टीम ने शानदार जीत हासिल की। जसप्रीत बुमराह भारतीय टीम के मैच विनर बन गए। क्योंकि जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी की ही बदौलत भारत ने हारा हुआ मैच पाकिस्तान से जीत लिया।

    लेकिन इस मुकाबले में भारतीय टीम की बल्लेबाजी बुरी तरीके से फ्लॉप रही थी। सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे जैसे खिलाड़ी रन नहीं बना सके थे। खासतौर पर शिवम दुबे को लेकर अब लगातार सोशल मीडिया पर यह आवाज उठने लगी है कि शिवम दुबे की जगह संजू सैमसन को टीम में जगह मिलनी चाहिए।

    जब तक t20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम का चयन नहीं हुआ था शिवम दुबे लगातार आईपीएल में रन बना रहे थे। लेकिन जब भारतीय टीम का T20 वर्ल्ड कप के लिए चयन हो गया उसके बाद शिवम दुबे आईपीएल में भी फ्लॉप रहे।

    उसके बाद बांग्लादेश के खिलाफ अभ्यास मुकाबले में शिवम दुबे अच्छी बल्लेबाजी नहीं कर सके। आयरलैंड के खिलाफ शिवम दुबे की बल्लेबाजी नहीं आई। लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ शिवम दुबे सिर्फ एक रन बना सके। ऐसे में अब सब यह मांग करने लगे हैं कि दुबे की जगह संजू सैमसन को अगले मैच में जगह मिलनी चाहिए।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments