भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच सिडनी के मैदान पर कल से पांचवा टेस्ट मैच खेला जाना है। इस पांचवे टेस्ट से पहले भारतीय टीम के तेज गेंदबाज आकाशदीप सिंह चोट की वजह से बाहर हो गए हैं। आकाशदीप सिंह को चोट की वजह से सिडनी टेस्ट मैच से बाहर कर दिया गया है और अब उनकी जगह प्रसिद्ध कृष्णा को प्लेइंग 11 में मौका मिल सकता है।
आपको बता दें अब तक इस पूरे दौरे पर आकाशदीप सिंह ने दो मुकाबले खेले हैं। उन्हें ब्रिस्बेन टेस्ट मैच की प्लेइंग इलेवन में जगह मिली थी और उसके बाद मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में भी खिलाया गया था। लेकिन उन्होंने विकेट हासिल नहीं किए थे, गेंदबाजी तो उन्होंने अच्छी की थी लेकिन विकेट नहीं हासिल कर सके थे।
लेकिन अब इस दौरे पर पहली बार प्रसिद्ध कृष्ण को प्लेइंग इलेवन में मौका मिल सकता है भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने अपने आप को ही सिडनी टेस्ट मैच से बाहर कर लिया है ऐसे में अब टीम इंडिया एक बेहतरीन कांबिनेशन के साथ सिडनी टेस्ट मैच में खेलते हुए दिखाई दे सकती है और कप्तानी जसप्रीत बुमराह करते हुए दिखाई दे सकते हैं
जसप्रीत बुमराह की बात की जाए तो जसप्रीत बुमराह ने पर्थ टेस्ट मैच में टीम इंडिया की कमान संभाली थी और भारतीय टीम ने 295 रनों की बड़ी जीत हासिल की थी। ऐसे में बुमराह का आत्मविश्वास काफी बढ़ा हुआ है और वह टीम इंडिया को एक और टेस्ट मैच में जीत दिलवा सकते हैं।