More
    HomeHindi NewsT20 विश्व कप में विकेटकीपर के तौर पर ये खिलाड़ी है चयनकर्ताओं...

    T20 विश्व कप में विकेटकीपर के तौर पर ये खिलाड़ी है चयनकर्ताओं की पहली पसंद

    T20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए जल्द ही भारतीय टीम का ऐलान होने वाला है। 1 मई को भारतीय टीम का ऐलान हो जाएगा। और भारतीय टीम के ऐलान से पहले संजू सैमसन के फैन्स के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है। क्योंकि रिपोर्ट्स की खबर में यह बात कही जा रही है कि संजू सैमसन भारतीय टीम के विकेटकीपर के तौर पर चयनकर्ताओं की पहली पसंद हो सकते है। यानी संजू सैमसन को t20 विश्व कप का टिकट मिलने वाला है और हो सकता है वह प्लेइंग 11 में भी खेलते हुए दिखाई दें।

    दरअसल ईएसपीएन क्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार चयनकर्ताओं की पहली पसंद संजू सैमसन हो सकते हैं। उसकी वजह यह है कि चयनकर्ता यह सोच रहे हैं कि उन्हें एक ऐसा विकेटकीपर बल्लेबाज टॉप ऑर्डर में चाहिए जो स्पिनर्स के खिलाफ आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी कर सके और संजू सैमसन इस आईपीएल 2024 में ऐसा कर रहे हैं।

    वहीं जितेश शर्मा और केएल राहुल भी 2024 t20 विश्व कप में विकेटकीपर की रेस में है लेकिन केएल राहुल इस आईपीएल 2024 में लखनऊ सुपरजाएंट्स की टीम के लिए टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी कर रहे हैं। ऐसे में उनका चयन थोड़ा मुश्किल हो गया है।

    आईपीएल 2024 में अब तक शानदार रहा है संजू सैमसन का फॉर्म

    आईपीएल 2024 में अगर संजू सैमसन के प्रदर्शन की बात की जाए तो संजू सैमसन ने अब तक 9 मुकाबले में 77 की शानदार औसत और 161 के स्ट्राइकरेट से 385 रन बना चुके हैं। और लखनऊ सुपर जॉइंट्स के खिलाफ जिस तरीके से संजू सैमसन ने तीन विकेट गिरने के बाद मैच जिताया है उसके बाद कहीं ना कहीं उन्होंने तगड़ी दावेदारी भी पेश कर दी है।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments