भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच 22 नवंबर से खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। दरअसल एक्सप्रेस स्पोर्ट्स ने यह खबर रिपोर्ट की है कि भारत पर्थ टेस्ट मैच में एकमात्र स्पिनर के साथ उतरता हुआ दिखाई दे सकता है और वह स्पिनर रविन्द्र जडेजा नहीं बल्कि रविचंद्रन अश्विन हो सकते हैं।
पर्थ टेस्ट मैच में जडेजा से पहले खेलेंगे रविचंद्रन अश्विन
भारतीय टीम की अगर पर्थ टेस्ट मैच में प्लेइंग इलेवन की बात की जाए तो काफी संशय दिखाई दे रहा है। लेकिन अब इस खबर के बाद ऐसा लग रहा है कि रविचंद्रन अश्विन भारत की प्लेइंग इलेवन में एकमात्र स्पिनर के तौर पर खेलते दिखाई देंगे। यानी इस मुकाबले में रविंद्र जडेजा का पत्ता कटता हुआ दिखाई दे रहा है। क्योंकि नीतीश कुमार रेड्डी का भी इस टेस्ट मैच में डेब्यू बताया जा रहा है। यानी रविंद्र जडेजा टेस्ट मैच में शायद ही खेलते हुए दिखाई दें। क्योंकि अगर अश्विन खेलेंगे तो पर्थ टेस्ट मैच में एक और स्पिनर को खिलाना बेहद मुश्किल है।
भारतीय टीम की बात की जाए तो इस मुकाबले में भारतीय टीम तीन तेज गेंदबाज एक ऑलराउंडर और एक स्पिनर्स के साथ उतरती हुई दिखाई दे सकती है नीतीश कुमार रेड्डी और हर्षित राणा का डेब्यू टेस्ट मैच में होना बताया जा रहा है और जो रिपोर्ट में भी खबरें आ रही है उसमें यह कहा भी जा रहा है कि हर्षित राणा और नीतीश कुमार रेड्डी ने जमकर अभ्यास भी किया है


