More
    HomeHindi NewsHaryanaये विपक्ष अल्पज्ञानी है, इन्हें कोई ज्ञान नहीं.. औरंगजेब पर यह बोले...

    ये विपक्ष अल्पज्ञानी है, इन्हें कोई ज्ञान नहीं.. औरंगजेब पर यह बोले मंत्री अनिल विज

    हरियाणा के मंत्री अनिल विज ने विपक्ष पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि कोई नोक-झोंक नहीं है, ये विपक्ष अल्पज्ञानी है। इन्हें कोई ज्ञान नहीं है। आज सदन में सदस्यों ने मुद्दा उठाया कि कल हाईकोर्ट ने फैसला दिया कि पिछली कांग्रेस सरकार के शासन में किस तरह से टैलेंट को नजऱअंदाज़ करके नौकरियां बांटी गईं। सदन में वह मुद्दा उठा, उस पर चर्चा हुई, कुछ गलत नहीं हुआ।

    औरंगजेब का महिमामंडन नहीं किया जा सकता

    मंत्री अनिल विज ने नागपुर हिंसा पर कहा कि कोई झड़प नहीं होनी चाहिए। सरकार स्थिति को पूरी तरह से नियंत्रित करने की कोशिश कर रही है, लेकिन एक बात सच है कि औरंगजेब का महिमामंडन नहीं किया जा सकता। विज ने कहा कि औरंगजेब एक आक्रमणकारी था, मुगल भारत को लूटने आए थे और उन्होंने यहां बहुत हत्याएं कीं। उसकी जाति, धर्म कुछ भी रही हो, वह एक अक्रांता था, एक हमलावर था और उसका महिमामंडन नहीं किया जा सकता।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments