राज्यसभा में विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कहा, माइग्रेशन और अवैध रूप से रह रहे भारतीयों को अंतरराष्ट्रीय कानून के तहत भेजा है। यह प्रक्रिया 2009 से चल रही है। 2009 में 700 तो 2019 में 1616, 2022 में 276 से लगातार भारत भेजा गया है। भारतीय बुरे हालत में वहां फंसे थे। भारतीयों को भेजने का यह तरीका नया नहीं है।
भारतीयों को भेजने का यह तरीका नया नहीं.. राज्यसभा में बोले विदेश मंत्री एस. जयशंकर
RELATED ARTICLES