कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि अगर अटल जी का संस्कार होता और कोई कहता कि राजघाट पर नहीं होगा वहां स्मारक नहीं बनेगा, तो कैसा लगता? ये मसला पार्टी का नहीं देश के इतिहास का है। ये इंसान खास था, जीता-जाता इतिहास था। उचित को जानकर उस पर अमल न करना कायरता है। बड़ा दिल होना चाहिए।
ये इंसान खास था, जीता-जाता इतिहास था.. मनमोहन के स्मारक पर बोले सिद्धू
RELATED ARTICLES