उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती में सभा करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैं एक वीडियो देख रहा था जिसमें लोग भाग-भाग कर मंच पर चढ़ रहे थे। मैंने पूछा भाई, ये हुड़दंग क्यों चल रहा है? बताया गया कि सपा और कांग्रेस वाले रैली में लोगों को लाने के लिए कॉन्ट्रैक्ट देते हैं, प्रति व्यक्ति पैसे देते हैं। इन्होंने पैसा दिया नहीं तो लोग भागकर मंच पर चढ़ गए। अब जिस पार्टी का ये हाल हो, वो आपका भला कैसे कर सकती है। सपा की आजमगढ़ और प्रयागराज की सभा में अराजकता सामने आई थी।
अखिलेश की सभा में इसलिए हुई हुड़दंग.. पीएम मोदी ने बताया कारण
RELATED ARTICLES