More
    HomeHindi NewsIPL मेगा ऑक्शन के बाद कुछ ऐसी दिख रही है विराट कोहली...

    IPL मेगा ऑक्शन के बाद कुछ ऐसी दिख रही है विराट कोहली की RCB टीम

    आईपीएल 2025 के लिए हुए मेगा ऑक्शन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने कई बदलाव किए हैं। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने कई बेहतरीन खिलाड़ियों को खरीदा है और एक शानदार टीम आईपीएल 2025 के लिए बना दी है, जिसमें फिल सॉल्ट, भुवनेश्वर कुमार, लियम लिविंगस्टन जैसे खतरनाक खिलाड़ी शामिल कर लिए गए हैं। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने इस बार अपने कप्तान फाफ डू प्लेसी को भी रिटेन नहीं किया था।

    आईपीएल मेगा ऑक्शन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने इन खिलाड़ियों को खरीदा

    लियाम लिविंगस्टोन- 8.75 करोड़ रुपए

    फिल सॉल्ट- 11.50 करोड़

    जितेश शर्मा- 11 करोड़

    जोश हेजलवुड- 12.50 करोड़

    रसिख डार- 6 करोड़

    सुयश शर्मा- 2.60 करोड़

    क्रुणाल पंड्या- 5.75 करोड़

    भुवनेश्वर कुमार- 10.75 करोड़

    स्वपनिल सिंह- 50 लाख

    टिम डेविड- 3 करोड़

    रोमारिया शेफर्ड- 1.50 करोड़

    नुवान तुषारा- 1.60 करोड़

    मनोज भंडगे- 30 लाख

    जैकब बेथेल- 2.60 करोड़

    देवदत्त पडिक्कल- 2 करोड़

    स्वास्तिक चिकारा- 30 लाख

    लुंगी एनगिडी- 1 करोड़

    अभिनंदन सिंह- 30 लाख

    मोहित राठी- 30 लाख

    रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने मेगा ऑक्शन से पहले जो रिटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट जारी की थी उसमें विराट कोहली, यश दयाल और रजत पाटीदार को रिटेन किया था। लेकिन आईपीएल मेगा ऑक्शन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने ग्लेन मैक्सवेल और मोहम्मद सिराज पर दांव नहीं लगाया जो काफी हैरान करने वाला रहा।

    RCB की पूरी टीम

    विराट कोहली, रजत पाटीदार, यश दयाल, लियाम लिविंगस्टोन (8.75 करोड़ रुपये), फिल सॉल्ट (11.50 करोड़ रुपये), जितेश शर्मा (11 करोड़ रुपये), जोश हेज़लवुड (12.50 करोड़ रुपये), रसिख डार (6 करोड़ रुपये), सुयश शर्मा (2.60 करोड़ रुपये), क्रुणाल पांड्या (5.75 करोड़ रुपये), भुवनेश्वर कुमार (10.75 करोड़ रुपये), स्वप्निल सिंह (50 लाख रुपये), टिम डेविड (3 करोड़ रुपये), रोमारियो शेफर्ड (1.50 करोड़ रुपये), नुवान तुषारा (1.60 करोड़ रुपये), मनोज भांडागे (30 लाख रुपये), जैकब बेथेल (2.60 करोड़ रुपये), देवदत्त पडिक्कल (2 करोड़ रुपये), स्वास्तिक छिकारा (30 लाख रुपये), लुंगी एनगिडी (1 करोड़ रुपये), अभिनंदन सिंह (30 लाख रुपये), मोहित राठी (30 लाख रुपये)।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments