More
    HomeHindi NewsIPL ऑक्शन के बाद कुछ ऐसी दिख रही है CSK की टीम

    IPL ऑक्शन के बाद कुछ ऐसी दिख रही है CSK की टीम

    आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन खत्म हो चुका है। 2 दिन चले इस मैराथन आईपीएल ऑक्शन में हर टीमों ने बेहतरीन टीम बनाई है। ऐसे में हम इस आर्टिकल में चेन्नई सुपर किंग्स की पूरी टीम आपको बताने जा रहे हैं कि चेन्नई सुपर किंग्स ने किन खिलाड़ियों को खरीदा है और चेन्नई सुपर किंग्स की टीम कितनी मजबूत और कितनी कमजोर दिखाई दे रही है। सब कुछ आपको इस आर्टिकल में बताने जा रहे हैं।

    चेन्नई सुपर किंग्स ने इन खिलाड़ियों पर लगाया दांव

    राहुल त्रिपाठी- 3.40 करोड़

    रचिन रवींद्र- 4 करोड़

    आर अश्विन- 9.75 करोड़

    खलील अहमद- 4.80 करोड़

    नूर अहमद- 10 करोड़

    विजय शंकर- 1.20 करोड़

    सैम करन- 2.40 करोड़

    शेख रसीद: 30 लाख

    मुकेश चौधरी- 30 लाख

    दीपक हुड्डा- 1.70 करोड़

    अंशुल कंबोज- 3.40 करोड़

    गुरजपनीत सिंह- 2.20 करोड़

    नाथन एलिस- 2 करोड़

    जैमी ओवर्टन- 1.50 करोड़

    कमलेश नागरकोटी- 30 लाख

    रामकृष्ण घोष- 30 लाख

    श्रेयस गोपाल- 30 लाख

    वंश बेदी- 55 लाख

    आंद्रे सिद्धार्थ- 30 लाख

    चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल ऑक्शन में इन सभी खिलाड़ियों पर दांव लगाया है। और इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स ने महेंद्र सिंह, धोनी ऋतुराज गायकवाड, रविंद्र जडेजा शिवम दुबे और मतिशा पथिराना को रिटेन किया था। तो एक तरह से चेन्नई सुपर किंग्स ने एक मजबूत टीम बना ली है।

    चेन्नई सुपर किंग्स की पूरी टीम

    ऋतुराज गायकवाड़, मथीशा पथिराना, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी, डेवोन कॉनवे (6.25 करोड़ रुपये), राहुल त्रिपाठी (3.40 करोड़ रुपये), रचिन रवींद्र (4 करोड़ रुपये), रविचंद्रन अश्विन (9.75 करोड़ रुपये) ), खलील अहमद (4.80 करोड़ रुपये), नूर अहमद (10 करोड़ रुपये), विजय शंकर (1.20 करोड़ रुपये)

    सैम करन (2.40 करोड़ रुपये), शेख रशीद (30 लाख रुपये), अंशुल कंबोज (3.40 करोड़ रुपये), मुकेश चौधरी (30 लाख रुपये), दीपक हुडा (1.70 करोड़ रुपये), गुरजापनीत सिंह (2.20 करोड़ रुपये), नाथन एलिस (2 करोड़ रुपये), जेमी ओवरटन (1.50 करोड़ रुपये), कमलेश नागरकोटी (30 लाख रुपये), रामकृष्ण घोष (30 लाख रुपये), श्रेयस गोपाल (30 लाख रुपये), वंश बेदी (55 लाख रुपये), आंद्रे सिद्दार्थ (30 लाख रुपये)।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments