More
    HomeHindi NewsEntertainmentये कहानी है सोमनाथ मंदिर की.. धमाकेदार फिल्म 'केसरी वीर' इस दिन...

    ये कहानी है सोमनाथ मंदिर की.. धमाकेदार फिल्म ‘केसरी वीर’ इस दिन होगी रिलीज

    प्रिंस धीमान निर्देशित ऐतिहासिक फिल्म केसरी वीर में सुनील शेट्टी, विवेक ओबेरॉय के अलावा सूरज पंचोली और आकांक्षा शर्मा मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म के निर्माता हैं कानू चौहान। इसका 3 मिनट 7 सेकंड का ट्रेलर जारी हुआ है जो कि बेहद अग्रेसिव डाय़लॉग से भरपूर है। इसमें कहा जा रहा है, ये शिव कौन है। जवाब आता है, भाईजान ये काला पत्थर है जिसमें भस्म लगाते हैं। फिर अगली लाइन है- ये शिव की धरती को राख कर दो और इसी के साथ सोमनाथ मंदिर पर आक्रमण का नजारा है। इस ट्रेलर के साथ एक पंच लाइन शेयर किया गया है, जिसमें लिखा है- धर्म की रक्षा, आस्था का संकल्प और सोमनाथ की पवित्र भूमि का गौरव। ये कहानी है सोमनाथ मंदिर पर बुरी नजर डालने वालों से और देश के साथ-साथ आस्था की रक्षा करने वाले महानायकों की। इन नायकों ने न केवल मंदिर की रक्षा की, बल्कि दुश्मनों के छक्के भी छुड़ाए।
    राजपूतों के खून में हार लिखी ही नहीं
    केसरी वीर में सूरज पंचोली का डायलॉग है, हमारे राम की भूमि है, हमारे कृष्ण की भूमि है, हमारे शिव की भूमि है। हम राजपूतों के खून में हार लिखी ही नहीं। उस राख में से एक चिंगारी निकलेगी। एक योद्धा की पहचान उसके तलवार पर लगे लहू से होती है, उसके नाम से नहीं। बताया जाता है कि ये फिल्म हमीरजी गोहिल की वीरता की कहानी बताएगी। ये देश के वो महान नायक थे, जो सोमनाथ मंदिर और हिंदू धर्म की रक्षा के लिए तुगलक साम्राज्य के खिलाफ लड़े थे। इस फिल्म में उनकी वीरता और साहस को बड़ी ही खूबसूरती से दिखाया गया है। भारत के इतिहास में सोमनाथ मंदिर भी ऐसे कई हमलों का शिकार हुआ। इस मंदिर पर कई बार आक्रमण हुए, लेकिन हर बार वीर योद्धाओं ने उनका डटकर उनका सामना किया और मंदिर की रक्षा के लिए जान की बाजी लगा दी। फिल्म केसरी वीर में यही कहानी दिखाई गई है। ये फिल्म 16 मई को पाकिस्तान को छोडक़र दुनियाभर में रिलीज हो रही है।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments