चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में सोमवार, 24 फरवरी को बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में टक्कर होगी। ये मुकाबला भारतीय समय अनुसार दोपहर 02:30 बजे से खेला जाएगा। तो आइए इस मुकाबले के शुरू होने से पहले जान लेते हैं कि इन दोनों ही टीमों का ODI हेड टू हेड रिकॉर्ड कैसा रहा है।
कुछ इस तरह के हैं दोनों टीमों के बीच के आंकड़े
न्यूजीलैंड और बांग्लादेश की टीम के बीच अब तक कुल 45 वनडे मुकाबले खेले गए हैं जिसमें 33 वनडे मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम ने जीत हासिल की है। तो वहीं 11 वनडे मुकाबले में बांग्लादेश की टीम ने न्यूजीलैंड के टीम को हराया है। ऐसे में साफ तौर पर यहां पर पलड़ा तो न्यूजीलैंड की टीम का भारी दिखाई दे रहा है। लेकिन पाकिस्तान में जिस तरह की परिस्थितियां हैं बांग्लादेश की टीम भी न्यूजीलैंड की टीम के ऊपर भारी पड़ सकती है।
देखें यह आंकड़े
कुल मैच – 45
न्यूजीलैंड जीता – 33
बांग्लादेश जीता – 11
बेनतीजा – 01
आपको बता दें इस मुकाबले में पाकिस्तान की टीम की भी निगाहें रहेंगी। और पाकिस्तान के फैंस यह दुआ कर रहे होंगे कि मुकाबले में बांग्लादेश की टीम न्यूजीलैंड की टीम को हरा दे। क्योंकि अगर आज न्यूजीलैंड की टीम बांग्लादेश को हरा देती है तो पाकिस्तान आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो जाएगा।