रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और 20 ओवर में 7 विकेट पर 196 रन बने। चेन्नई 197 रन का टारगेट चेपॉक की मुश्किल पिच पर चेज करने में असफल रही। वह 20 ओवर में 8 विकेट पर 146 रन ही बना पाए और 50 रन से मैच हार गए। आरसीबी की लगातार यह इस सीजन दूसरी जीत थी। फैंस और कई क्रिकेट एक्सपट्र्स इस बात से हैरान हैं कि दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज एमएस धोनी रविचंद्रन अश्विन के बाद बल्लेबाजी करने के लिए उतरे। माही 9वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए। सवाल है कि जब टीम को उनकी जरूरत थी तो आखिर धोनी इतनी नीचे बल्लेबाजी करने के लिए क्यों उतरे। धोनी के ऐसा करने पर काफी बवाल भी उठा। यूजर्स ने उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल भी किया है।
इरफान ने जताई नाराजगी
पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान ने धोनी के 9वें नंबर पर बल्लेबाजी करने को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की है। इरफान पठान ने अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट पर धोनी के 9वें नंबर पर बल्लेबाजी करने को लेकर ट्वीट करते हुए लिखा कि मैं कभी धोनी के नंबर 9 पर बल्लेबाजी करने के फेवर में नहीं होऊंगा। यह टीम के लिए सही नहीं है। धोनी ने 187.50 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 16 गेंद में नाबाद 30 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 3 चौके और 2 छक्के उड़ाए। अगर वह थोड़ा ऊपर बल्लेबाजी करने आते तो मैच का नतीजा कुछ और भी हो सकता था।