भारत और बांग्लादेश की टीम के बीच 19 सितंबर से दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज होने जा रहा है। भारतीय टीम का घरेलू टेस्ट सीजन भी इसी सीरीज से शुरू हो रहा है। विराट कोहली, रोहित शर्मा जैसे बड़े खिलाड़ियों की भी टीम में वापसी हो गई है। ऐसे में इस आर्टिकल में हम आपको विराट कोहली के बारे में उनका बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट फॉर्मेट में किस तरीके का रिकॉर्ड है पूरी जानकारी देने जा रहे हैं।
बांग्लादेश के खिलाफ बेहद शानदार है विराट कोहली का टेस्ट रिकॉर्ड
भारतीय टीम के महान और स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ अब तक 6 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 9 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए लगभग 54 की औसत से 437 रन बनाए। गौरतलब है कि इस दौरान उन्होंने 2 सेंचुरी भी ठोकी। विराट कोहली ने साल 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ कोलकाता टेस्ट मैच में शानदार शतक जड़ा था। विराट कोहली की टेस्ट फॉर्मेट में उस वक्त आखिरी सेंचुरी थी। उसके बाद 3 साल तक विराट के बल्ले से शतक नहीं निकल पाया था।
लेकिन अब विराट कोहली काफी समय बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं तो विराट कोहली भी चाहेंगे कि बांग्लादेश के खिलाफ कम से कम एक शतक दो टेस्ट मैच में जड़ ही दें और उन्हें एक अच्छा मोमेंटम मिल जाए। क्योंकि विराट कोहली अब चाहेंगे कि टेस्ट क्रिकेट में भी लगातार उनके रन बने।