चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में गुरुवार, 27 फरवरी को पाकिस्तान और बांग्लादेश के भिड़ंत होगी। ये मुकाबला लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जाएगा। तो आइए इस मुकाबले के शुरू होने से पहले ये जान लेते हैं कि अब तक इन दोनों ही टीमों का ODI हेड टू हेड रिकॉर्ड कैसा रहा है।
पाकिस्तान और बांग्लादेश की टीम के बाद की जाए तो दोनों ही टीमें आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो चुकी है। ऐसे में दोनों टीमों के सामने आज नंबर 7 पर बनने की चुनौती है। यानी जो टीम जीतेगी वह नंबर 7 पर आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी को खत्म करेगी. ऐसे में पाकिस्तान के सामने अपनी साख बचाने का भी मौका रहेगा।
कुछ इस तरह के हैं आंकड़े
कुल मैच – 39
पाकिस्तान जीता – 34
बांग्लादेश जीता – 05
पाकिस्तान की टीम की बात की जाए तो जब से पाकिस्तान की टीम आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हुई है पाकिस्तान की टीम की जमकर आलोचना हो रही है और पाकिस्तान के जो पूर्व क्रिकेटर्स हैं वह लगातार पाकिस्तान की टीम की आलोचना कर रहे हैं और इस वक्त पूरी आवाम काफी ज्यादा गुस्से में दिखाई दे रही है