More
    HomeHindi Newsसाल 2024 में कुछ इस तरह का रहा रोहित और विराट का...

    साल 2024 में कुछ इस तरह का रहा रोहित और विराट का टेस्ट फॉर्मेट में प्रदर्शन

    साल 2024 अब खत्म होने को है, ऐसे में लगातार हम लिबरल टीवी स्पोर्ट्स पर भारतीय क्रिकेट ने साल 2024 में किस तरीके का प्रदर्शन रहा किस खिलाड़ी का प्रदर्शन अच्छा रहा और बुरा रहा पूरी जानकार आपको दे रहे हैं। ऐसे में इस आर्टिकल में हम आपको भारतीय क्रिकेट टीम के दो सबसे बड़े खिलाड़ियों में शुमार कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली का साल 2024 में टेस्ट फॉर्मेट में प्रदर्शन किस तरह का रहा है उसके बारे में बताने जा रहे हैं।

    2024 में टेस्ट में बेहद खराब रहा है रोहित और विराट कोहली का प्रदर्शन

    भारतीय टीम के दो बेहतरीन खिलाड़ी कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली के टेस्ट फॉर्मेट में आंकड़े बेहद खराब है। 2024 में दोनों के बल्ले ने काफी ज्यादा निराश किया है। खासतौर पर अगर दोनों के आंकड़े देखे जाएं तो लगभग बराबर है।

    रोहित शर्मा

    भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने साल 2024 में 26 पारियों में 26.76 की औसत से 619 रन बनाए हैं। जिसमें 2 अर्धशतक और दो शतक शामिल है। मौजूदा बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में रोहित शर्मा अब तक पांच पारियों में सिर्फ 31 रन ही बना सके हैं जो यह बताने के लिए काफी है कि रोहित शर्मा का साल अब तक किस तरह का गुजारा है।

    विराट कोहली

    तो दूसरी ओर भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और महान बल्लेबाज विराट कोहली ने साल 2024 में 19 टेस्ट पारियां खेली है। जिसमें उनके बल्ले से सिर्फ 417 रन निकले हैं। इस दौरान उनका औसत 24.52 का है, विराट कोहली के बल्ले से इस साल टेस्ट फॉर्मेट में सिर्फ एक अर्धशतक और एक शतक निकल सका है। और जो एकमात्र शतक उनके बल्ले से इस साल निकला है वह पिछले महीने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में पर्थ टेस्ट मैच की दूसरी पारी में आया था।

    दोनों खिलाड़ियों के प्रदर्शन को देखें तो दोनों ने पूरी तरह से निराश किया है। तो यह सवाल भी उठने लगा है कि आखिर इस तरह के प्रदर्शन के बाद यह दोनों खिलाड़ी टेस्ट फॉर्मेट में और कितने दिनों तक खेलते रहेंगे? क्योंकि भारतीय टीम अगर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अपनी जगह नहीं बना पाती है तो फिर दोनों की विदाई तय मानी जा रही है।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments