Friday, July 5, 2024
HomeHindi Newsकुछ इस तरह से आईपीएल में विलेन से वर्ल्ड कप में हीरो...

कुछ इस तरह से आईपीएल में विलेन से वर्ल्ड कप में हीरो बन गए हार्दिक पांड्या

साल 2024 का आईपीएल हार्दिक पांड्या अपने जीवन में कभी भी नहीं भूल पाएंगे, क्योंकि ये वो पल था जब हार्दिक पांड्या को अपने ही देश में अपने ही फैंस के सामने वो सब देखना पड़ा जो शायद उन्होंने कभी सोचा नहीं था। हार्दिक पांड्या मुंबई इंडियंस की टीम की कप्तानी कर रहे थे और जब-जब हार्दिक पांड्या वानखेड़े के मैदान पर उतरे उन्होंने बू किया गया।

हार्दिक पांड्या को पूरी दुनिया ने ट्रोल किया और ये कहा कि उन्होंने कप्तान रोहित शर्मा के साथ अच्छा नहीं किया रोहित शर्मा को कहीं और फील्डिंग लगा दी रोहित शर्मा का सम्मान नहीं किया कप्तानी के लिए हार्दिक पांड्या जूझ गए। उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए था। हार्दिक पांड्या का प्रदर्शन भी आईपीएल 2024 में बेहद निराशाजनक रहा।

सवाल उठने लगे की हार्दिक पांड्या को t20 विश्व कप की टीम में जगह नहीं मिलने वाली है, खुद कप्तान रोहित शर्मा हार्दिक पांड्या को अपनी टीम में नहीं चाहते हैं इस तरीके की खबरें लगातार सोशल मीडिया पर मीडिया रिपोर्ट्स में आ रही थी।

लेकिन जब t20 विश्व कप की टीम का ऐलान हुआ तो उसमें हार्दिक पांड्या का नाम था, बहुत लोगों ने कहा की हार्दिक पांड्या को t20 विश्व कप की टीम में जगह नहीं मिलनी चाहिए थी। लेकिन आप हार्दिक पांड्या की दिलेरी देखिए कि जैसे ही आईपीएल खत्म हुआ हार्दिक पांड्या विश्व कप की टीम में आए और उसके बाद हार्दिक पांड्या विलन से हीरो बनने लगे।

हार्दिक पांड्या के ऑलराउंड प्रदर्शन की वजह से चैंपियन बनी टीम इंडिया

हार्दिक पांड्या ने इस t20 विश्व कप में 8 पारियों में अपने बल्ले से 144 रन बनाए और गेंदबाजी में हार्दिक पांड्या ने मात्र 17 की औसत से 11 विकेट भी लिए। हार्दिक की गेंदबाजी इकोनॉमी 7.6 की रही। फाइनल मुकाबले में जब एक वक्त ऐसा आया कि मैच भारत के हाथ से पूरी तरह से निकलता दिखाई दे रहा था तब हार्दिक पांड्या ने पहले कलासेन को आउट किया, उसके बाद जब 6 गेंद पर 16 रन चाहिए थे तब उन्होंने ही गेंद पर डेविड मिलर को आउट कर दिया और टीम इंडिया उसके बाद चैंपियन बन गई। और इस तरीके से हार्दिक पांड्या जो आईपीएल में एक विलन थे वह वर्ल्ड कप में पूरी तरीके से हीरो बनकर उभर गए हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments