More
    HomeHindi NewsT20 WC में एक्स फैक्टर होगा भारत का ये खिलाड़ी

    T20 WC में एक्स फैक्टर होगा भारत का ये खिलाड़ी

    2 जून से शुरू होने जा रहे T20 विश्व कप को लेकर भारतीय टीम न्यूयॉर्क में जमकर तैयारी कर रही है इस बीच भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुरेश रैना ने भारत के उसे खिलाड़ी का नाम लिया है जिसे वह T20 विश्व कप में एक्स फैक्टर मानते हैं

    आपको बता दें भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुरेश रैना ने शिवम दुबे को भारतीय टीम का एक्स फैक्टर खिलाड़ी बताया है। उन्होंने कहा है कि शिवम दुबे के अंदर स्थिर होकर छक्के मारने की क्षमता मौजूद है और ये आसान काम नहीं है।

    सुरेश रैना ने आगे कहा कि “उन्हें वर्ल्ड कप खेलना है। बड़े-बड़े छक्के मारते समय स्थिर खड़े रहने की क्षमता बहुत शानदार है। शिवम दुबे भारत के लिए वर्ल्ड कप जीतने वाले एक्स-फैक्टर हो सकते हैं। इसलिए रोहित को फैसला लेना होगा कि क्या वह विराट को टॉप पर खिलाना चाहते हैं।

    आपको बता दे आईपीएल की शुरुआती कुछ मुकाबले में शिवम दुबे ने शानदार प्रदर्शन किया था। लेकिन आखिरी के कुछ मुकाबले में शिवम दुबे लगातार फ्लॉप होने लगे। अब ये देखना है कि वह t20 विश्व कप में किस तरीके का प्रदर्शन करते हैं।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments