भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच 22 नवंबर से ऑप्टस स्टेडियम में खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच को लेकर एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। दरअसल भारतीय टीम के युवा ऑलराउंडर खिलाड़ी नीतीश कुमार रेड्डी को पर्थ में होने वाले पहले टेस्ट मैच में डेब्यू करने का मौका मिल सकता है। रिपोर्ट्स में यह खबर लगातार सामने आ रही है कि नीतीश कुमार रेड्डी पर्थ में डेब्यू कर सकते हैं।
पर्थ में खेलते नजर आ सकते हैं नीतीश कुमार रेड्डी
आपको बता दें भारत की T20 टीम में खेल चुके ये युवा ऑलराउंडर खिलाड़ी नीतीश कुमार रेड्डी फर्स्ट क्लास करियर में अब तक 23 मैचों की 39 पारियों में 21.05 की औसत से 779 रन बना चुके है। इस दौरान उन्होंने एक शतक और 2 अर्धशतक जड़ चुके हैं। इसके अलावा फर्स्ट क्लास करियर में नीतीश के के नाम 56 विकेट भी दर्ज है। लिस्ट ए में भी उनके नाम 22 मैचों की 15 इनिंग में 403 रन और 14 विकेट दर्ज हैं।
नीतीश कुमार रेड्डी ने पिछले महीने बांग्लादेश के खिलाफ खेली गई T20 सीरीज में भारत के लिए डेब्यू किया था और शानदार प्रदर्शन भी किया था। ऐसे में अब बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भी उनका डेब्यू हो सकता है और वह हार्दिक पांड्या और शार्दुल ठाकुर वाली भूमिका निभाते नजर आ सकते हैं। वाका के मैदान पर भारत की टीम ने जो मैच सिमुलेशन मैच खेला है वहां पर नीतीश कुमार रेड्डी ने काफी शानदार गेंदबाजी भी की है।