More
    HomeHindi NewsBusinessसरकारी बैंक पर केंद्र के इस फैसले ने किया कमाल,शेयर्स में आया...

    सरकारी बैंक पर केंद्र के इस फैसले ने किया कमाल,शेयर्स में आया गजब का उछाल

    केंद्र की मोदी सरककर ने लोक सभा चुनाव से पहले ब्रजेश कुमार सिंह को सार्वजनिक क्षेत्र के इंडियन बैंक का कार्यकारी निदेशक नियुक्त किया है। इस खबर के बाद इंडियन बैंक के शेयर चढ़ रहे हैं। बैंक निफ्टी कमजोर होने के बावजूद इस सरकारी बैंक के शेयर शुरुआती कारोबार में 1.57 फीसद ऊपर 554 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे। आज 551.65 रुपये पर खुलने के बाद इंडियन बैंक के शेयर 562.85 रुपये तक पहुंच गए। इसका 52 हफ्ते का हाई 573.75 रुपये है।

    40 फीसदी का आया उछाल

    पिछले छह महीने में इंडियन बैंक करीब 40 फीसद उछल चुका है। जबकि, इस साल अबतक इसने 31 फीसद से अधिक का रिटर्न दिया है। पिछले एक साल में इसने अपने निवेशकों के पैसे को करीब-करीब दोगुना कर दिया है। इस अवधि में इसने 96 फीसद से अधिक का रिटर्न दिया है।

    79.86 पसेंट की तुलना में घटकर 73.84 पसेंट रह गई है। हालांकि, विदेश संस्थागत निवेशक इस बैंकिंग स्टॉक पर फिदा हैं। सितंबर तिमाही में जहां इनकी हिस्सेदारी 4.46 पसेंट थी, वहीं दिसंबर तिमाही में उछलकर 7.05 फीसद हो गई। इस अवधि में घरेलू संस्थागत निवेशकों ने अपनी शेयर होल्डिंग 11,76 फीसद से बढ़ाकर 15.01 फीसद कर ली है। पब्लिक और अन्य की हिस्सेदारी इस दौरान 3.67 फीसद से घटकर 3.52 रह गई है।

    बता दें इंडियन बैंक ने रविवार को ब्रजेश कुमार सिंह की नियुक्ति की जानकारी दी। सिंह इससे पहले बैंक ऑफ बड़ौदा में मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन) के तौर पर सेवाएं दे रहे थे। इंडियन बैंक ने रविवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा, “केंद्र सरकार ने नौ मार्च, 2024 की अधिसूचना संख्या 4/1 (8) के माध्यम से बैंक ऑफ बड़ौदा के मुख्य महाप्रबंधक ब्रजेश कुमार सिंह को तीन साल के लिए इंडियन बैंक का कार्यकारी निदेशक बनाया है।” इलाहाबाद कृषि संस्थान से कृषि स्नातक सिंह के पास बैंकिंग क्षेत्र में 28 वर्ष से अधिक का अनुभव है।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments