सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स की टीम के बीच खेले गए दूसरे क्वालीफायर मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में राजस्थान रॉयल्स की टीम को 36 रनों से हराते हुए शानदार जीत हासिल की और आईपीएल 2024 के फाइनल में भी प्रवेश कर लिया। इस मुकाबले में 176 रनों का लक्ष्य हैदराबाद की टीम ने राजस्थान रॉयल्स की टीम के सामने रखा था। जवाब में राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज पूरी तरह से फेल नजर आए। शाहबाज अहमद ने इस मुकाबले में शानदार गेंदबाजी की।
शाहबाज़ अहमद से गेंदबाजी कराने का फैसला डेनियल विटोरी का था: पैट कमिंस
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी शाहबाज अहमद ने इस मुकाबले में चार ओवर में 23 रन देकर तीन सफलता हासिल की। मैच खत्म होने के बाद कप्तान पैट कमिंस ने प्रेजेंटेशन में यह खुलासा किया है कि डेनियल विटोरी ने मुझसे कहा था कि आज शाहबाज अहमद से गेंदबाजी जरूर कराना। और यह फैसला बिल्कुल सही भी साबित हुआ।