हिमाचल प्रदेश के गांवों में ठिरशू मेले का आयोजन किया गया। पहाड़ों पर जैसे ही बसंत आगमन के बाद नए फसलों की बिजाई शुरू होती है, तो देवी-देवताओं को खुश करने के लिए गांव-गांव में ठिरशू मेले का आयोजन किया जाता है। शिमला के रामपुर बुशहर में भी लोगों ने नाच-गाकर खुशियां मनाईं। लोगों ने कंधों पर पालकी रखी और गीत गाकर खुशियों का इजहार किया।
हिमाचल के गांवों में लगा ठिरशू मेला.. ग्रामीणों के लिए यह है महत्व
RELATED ARTICLES