डीएमके नेता ए राजा की विवादित टिप्पणी पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि इंडी गठबंधन में ए राजा हों, लालू यादव हों या राहुल गांधी हों, ये लोग सनातन संस्कृति को खत्म करना चाहते हैं। ए राजा हनुमान जी को बंदर कहते हैं। हनुमान जी की ताकत ऐसी होगी कि उनकी गदा से इनका नाश हो जाएगा।्र वहीं बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को सिखाया गया देश पहले इसलिए वे पूरे देश को अपना परिवार मानते हैं। चाहे राहुल गांधी हो, तेजस्वी यादव हो या अखिलेश यादव हों, ये सब सोने की चम्मच लेकर जन्म लेने वाले जनता की गाढ़ी कमाई लूटने वाले लोग हैं।
हनुमान जी की गदा से हो जाएगा इनका नाश.. ए राजा पर भड़के केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह
RELATED ARTICLES