More
    HomeHindi NewsHaryanaवे चाहते हैं बच्चा पैदा हुआ और शादी हो जाए.. सीएम सैनी...

    वे चाहते हैं बच्चा पैदा हुआ और शादी हो जाए.. सीएम सैनी ने कांग्रेस पर कसा तंज

    हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कांग्रेस पर जमकर तंज कसा है। मीडिया से बात करते हुए सीएम सैनी ने कहा कि कांग्रेसी सोचते हैं कि आज ही बच्चा पैदा हुआ, आज ही उसका मकान बन जाए, आज ही वो नौकरी लग जाए और आज ही उसकी शादी हो जाए। सीएम ने कहा कि हम पर उंगली उठाने वाले कांग्रेसी पहले अपने गिरेबान में भी झांकें। अपनी नाकामी छुपाने के लिए विपक्ष तथ्यहीन आरोप लगा रहा है। विपक्ष इस फैसले को एक बार खुद पढ़ ले। कांग्रेस हनीमून पीरियड पर है, मुख्यमंत्री नहीं।

    नशे के सौदागरों पर बुलडोजर चलेगा

    सीएम सैनी ने कहा कि नशे की तस्करी में संलिप्त लोगों की प्रॉपर्टी पर बुलडोजर चलाने का काम हमारी नॉन-स्टॉप सरकार ने किया है, आगे और भी कड़ी कार्रवाई करेंगे। विपक्ष द्वारा लगातार दादूपुर नलवी नहर के मुद्दे पर गुमराह किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पानीपत में कर्मचारी और श्रमिक भाइयों के लिए ईएसआईसी अस्पताल के अंदर एक और ब्लॉक बनाने का काम प्रदेश की नॉन-स्टॉप सरकार करेगी। सीएम ने कहा कि मैं तो मुख्य सेवक के रूप में नॉन-स्टॉप 3 गुना गति से काम कर रहा हूं। रोहतक-गोहाना सडक़ स्थित पीर बोधी जगह पर वक्फ बोर्ड की भूमि पर किसी प्रकार का कोई अवैध कब्जा नहीं है। वहां किसानों द्वारा पट्टे पर भूमि लेकर खेती की जा रही है।

    किसानों से मिले सीएम सैनी

    सीएम सैनी ने मुख्यमंत्री आवास पर पिछले दिनों बेमौसमी बारिश व ओलावृष्टि के कारण हुए फसल खराबे के बारे में किसान भाइयों से जानकारी ली। अधिकारियों को विशेष गिरदावरी के निर्देश दिए हैं और साथ ही क्षतिपूर्ति पोर्टल भी खोला है। उनके द्वारा बताए गए विभिन्न विषयों को सुना और निवारण हेतु मौके पर ही अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments