उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बरेली में कहा कि समाजवादी पार्टी के लोग गोकशी करवाते थे। समाजवादी पार्टी के मुखिया कहते हैं ‘गोबर से मुझे दुर्गंध आती है’। ये है इनकी असलियत। पिछली सरकारों ने बरेली को झुमके के साथ जोड़ा था। हम लोगों ने बरेली को नाथ कॉरिडोर देकर उसकी पौराणिक पहचान दिलाने का काम किया है। योगी ने कहा कि हम लोग पीएमश्री स्कूल की योजना के अंतर्गत 1500 विद्यालयों का कायाकल्प कर रहे हैं। स्कूलों का कायाकल्प होने के बाद उत्तर प्रदेश के अंदर गत वर्ष हम लोगों ने 1 करोड़ 91 लाख बच्चों के प्रत्येक अभिभावक को डीबीटी के माध्यम से 1200 रुपए भेजने का काम किया है। जनपद बरेली में सीएम योगी ने 933 करोड़ की 132 विकास परियोजनाओं के लोकार्पण/शिलान्यास एवं अत्याधुनिक जीवन रक्षक सुविधाओं से लैस 2,554 नई एम्बुलेंस के फ्लैग ऑफ कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
टेबलेट का किया वितरण
योगी ने कहा कि शिक्षा एवं स्वास्थ्य किसी भी सुसभ्य व विकसित समाज के लिए बुनियादी आवश्यकताएं हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी विजन को आगे बढ़ाते हुए ये विकास कार्य किए। इस अवसर पर स्कूल चलो अभियान एवं विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान का शुभारंभ कर विद्यार्थियों को स्कूल किट व बरेली मंडल के पुलिस कर्मियों को टैबलेट का वितरण किया। साथ ही विभिन्न लोक-कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों को ऋण के चेक भी प्रदान किए। उन्होंने वासंतिक नवरात्रि के पावन अवसर पर जनपद वासियों को प्राप्त इन उपहारों हेतु हार्दिक बधाई।