प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के बीकानेर में ऑपरेशन सिंदूर पर कहा कि 22 अप्रैल पहलगाम हमले का जवाब 22 मिनट में ही दे दिया और 9 आतंकी ठिकाने तबाह कर दिए। जो हथियारों का घमंड करते थे, आज मलबे में दबे हुए हैं। ये आक्रोश नहीं है, बल्कि समस्त भारत का नवस्वरूप है। जो सोचते थे कि भारत कुछ नहीं करेगा, वे डर के मारे अब बिलों में छिपे हुए हैं। मोदी ने कहा कि पहले घर में घुसकर किया था वार, अब सीने पर किया है प्रहार। आतंक का फन कुचलने की यही नीति है, यही रीति है। यही नया भारत है। मोदी ने कहा कि भारत पर आतंकी हमला हुआ तो करारा जवाब मिलेगा। समय हमारी सेनाएं तय करेंगी, स्थान और शर्तें भी हमारी होंगी। एटम बम की गीदड़भभकियों से भारत डरने वाला नहीं है। हम आतंक के आकाओं और सरपरस्त सरकार को अलग-अलग नहीं देखेंगे। उन्हें एक ही मानेंगे। पाकिस्तान का ये खेल अब नहीं चलेगा।
मैं देश नहीं झुकने दूंगा
पीएम मोदी ने कहा कि बालाकोट हमले के बाद मैंने इसी धरती से कहा था कि मैं देश नहीं झुकने दूंगा, देश नहीं मिटने दूंगा। मोदी शांत जरूर है, लेकिन रगों में गर्म खून है। पाकिस्तान को हर हमले की कीमत चुकानी होगी। यह कीमत सरकार और वहां की अर्थव्यवस्था को चुकानी होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज राजस्थान के गांव-गांव में अच्छी सडक़ें बन रही हैं। बॉर्डर के इलाकों में भी शानदार सडक़ें बन रही हैं। इसके लिए बीते 11 साल में अकेले राजस्थान में करीब-करीब 70,000 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं। राजस्थान में रेलवे के विकास के लिए भी केंद्र सरकार इस साल करीब 10,000 करोड़ रुपये खर्च करने जा रही है। यह 2014 से पहले की तुलना में 15 गुना अधिक है।