भारत और न्यूजीलैंड की टीम के बीच बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया को करारी हार का सामना करना पड़ा है। न्यूजीलैंड की टीम ने 36 साल बाद भारत की सरजमीं पर टेस्ट मैच जीता है। आखिरी बार न्यूजीलैंड ने 1988 में जॉन राइट की कप्तानी में भारत को हराया था, और अब टॉम लैथम की कप्तानी में न्यूजीलैंड ने भारतीय टीम को हराया है।
न्यूजीलैंड की टीम ने इस मुकाबले में टीम इंडिया से काफी ज्यादा बेहतर प्रदर्शन किया है। और दो खिलाड़ियों ने इस मुकाबले में हार और जीत के बीच बड़ा अंतर पैदा किया है। न्यूजीलैंड की टीम की ओर से रचिन रविंद्र ने दोनों पारियों में शानदार प्रदर्शन किया। तो वहीं गेंदबाजी में युवा गेंदबाज विल ओरूक ने टीम इंडिया के बल्लेबाजों को काफी ज्यादा परेशान किया।
न्यू जीलैंड की टीम के लिए दोनों पारियों में मैच विनर साबित हुए यह खिलाड़ी
न्यूजीलैंड की टीम के युवा गेंदबाज विलियम ओरूक ने पहली पारी में 22 रन देकर चार सफलता हासिल की। तो दूसरी पारी में उन्होंने 92 रन देखकर तीन विकेट हासिल किये। वही बल्लेबाजी में रचिन रविंद्र ने जहां पहली पारी में 134 रनों की शानदार पारी खेली तो दूसरी पारी में नाबाद 39 रन बनाए और न्यूजीलैंड के जीत में अहम भूमिका निभाई। और यही दो खिलाड़ी रहे जो न्यूजीलैंड की टीम को मैच जिताने में कामयाब हुए और टीम इंडिया इन दो खिलाड़ियों से पार नहीं पा सकी।