आईपीएल 2025 शुरू होने में अभी काफी समय बाकी है। लेकिन हम आपको एक ऐसी खबर देने जा रहे हैं जो मुंबई इंडियंस के फैंस के लिए बेहतर नहीं है और खास तौर पर जो हार्दिक पांड्या के फैंस है उन्हें भी यह खबर चौंका देगी। क्योंकि हार्दिक पांड्या आपको आईपीएल 2025 के पहले मुकाबले में खेलते हुए दिखाई नहीं देंगे। और उनकी जगह कोई और मुंबई इंडियंस की टीम की कप्तानी करता नजर आएगा।
इस वजह से हार्दिक पहले मैच में खेलते हुए नहीं देंगे दिखाई
दरअसल साल 2024 के आईपीएल में मुंबई इंडियंस की टीम ने कई मुकाबले में धीमी ओवर गति से गेंदबाजी की थी। इसी वजह से बीसीसीआई ने हार्दिक पांड्या के ऊपर एक मैच का बैन लगा दिया था और वो बैन आईपीएल 2025 तक जारी रहेगा। यानी जो पहला मुकाबला मुंबई इंडियंस के टीम आईपीएल 2025 में खेलेगी उसमें हार्दिक खेलते हुए दिखाई नहीं देंगे। ऐसे में सूर्यकुमार यादव,रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह में से कोई एक खिलाड़ी मुंबई इंडियंस की टीम की कप्तानी कर सकता है।
आपको बता दे साल 2024 के आईपीएल में मुंबई इंडियंस की टीम ने बड़ा फैसला करते हुए रोहित शर्मा को कप्तानी से हटा दिया था। ऐसे में हार्दिक पंड्या को टीम का कप्तान बनाया था और अब हार्दिक पांड्या पहले मैच में नहीं खेलेंगे तो सूर्यकुमार यादव कप्तानी करते दिखाई दे सकते हैं। इसके अलावा एक विकल्प के तौर पर जसप्रीत बुमराह भी हैं। वहीं टीम के पास रोहित शर्मा भी मौजूद है जो पहले मुंबई की टीम की कप्तानी कर चुके हैं।