भारतीय टीम बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेलकर भारत लौट रही है बहुत सारे खिलाड़ी भारत लौट चुके हैं और कुछ खिलाड़ी अपनी अपनी जगह जा चुके हैं सीनियर खिलाड़ी आराम करेंगे तो कुछ ऐसे भी खिलाड़ी है जो अब भारत लौटकर विजय हजारे ट्रॉफी में खेलेंगे जिसमें प्रसिद्ध कृष्णा देवदत्त पडिकल जैसे खिलाड़ियों का नाम शामिल है जो बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में टीम का हिस्सा रहे थे
विजय हजारे ट्रॉफी में नहीं खेलेंगे केएल राहुल
दरअसल भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल विजय हजारे ट्रॉफी में नहीं खेलेंगे। क्रिकइंफो की खबर के मुताबिक केएल राहुल ने ब्रेक मांगा है और इस वजह से वह विजय हजारे ट्रॉफी में खेलते हुए दिखाई नहीं देंगे।
प्रसिद्ध औऱ पडिक्कल 10 जनवरी को कर्नाटक की टीम के साथ जुड़ सकते हैं, उस दिन टीम को बड़ौदा के खिलाफ क्वार्टर फाइनल मुकाबला खेलना है। बता दें कि पडिक्कल को पहले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर इंडिया ए टीम के लिए ही चुना गयाथा। लेकिन रोहित शर्मा के बाहर होने के चलते उन्हें बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट में मौका मिला था। हालांकि अगले चार टेस्ट मैच में वह टीम से बाहर रहे।