More
    HomeSportsBGT Seriesबॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में भारतीय टीम की प्लेइंग 11 में हो...

    बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में भारतीय टीम की प्लेइंग 11 में हो सकते हैं ये बदलाव

    भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच 26 दिसंबर यानी कल से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच खेला जाना है। और इस बड़े बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन को लेकर बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है, और यह बड़ी खबर भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा के बैटिंग पोजिशन को लेकर भी है।

    भारतीय टीम की बात की जाए तो खबर यह है कि भारतीय टीम बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में दो स्पिनर के साथ उतर सकती है। पहले स्पिनर रवींद्र जडेजा है तो दूसरे स्पिनर के तौर पर वाशिंगटन सुंदर खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं। यानी नीतीश कुमार रेड्डी का प्लेइंग 11 से पत्ता कट सकता है। भारतीय टीम तीन तेज गेंदबाज और दो स्पिनर के साथ खेलती हुई नजर आ सकती है।

    आपको बता दें खबरों के मुताबिक कप्तान रोहित शर्मा इस टेस्ट मैच में ओपनिंग बल्लेबाजी करने वाले हैं। और केएल राहुल जो की ओपनिंग बल्लेबाजी शुरुआती तीन टेस्ट मैच में कर रहे थे वह अब नंबर तीन की जगह पर खेलते हुए नजर आ सकते हैं। यानी भारतीय टीम के बैटिंग ऑर्डर में बदलाव हो सकता है।

    आपको बता दे बॉक्सिंग डे टेस्ट दोनों टीमों के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। क्योंकि अगर भारत इस टेस्ट मैच को जीत जाता है तो भारत बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी को भी रिटेन कर लेगा। और अगर ऑस्ट्रेलिया जीत जाता है तो फिर ऑस्ट्रेलिया की टीम भी सीरीज में मजबूत पोजीशन में पहुंच जाएगी और फिर सीरीज ऑस्ट्रेलिया नहीं हार सकता है।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments