देश में इन दिनों कहीं बारिश तो कहीं शीतलहर चल रही है। दिल्ली में न्यूनतम तापमान 8 डिग्री के आसपास है, जिससे तेज ठंड से लोग ठिठुर रहे हैं। अब एक-दो दिन तक हल्की बारिश का अनुमान मौसम विभाग ने जताया है। इसके बाद से तापमान गिरेगा और कड़ाके की ठंड पड़ सकती है।
कई राज्यों में चलेगी शीत लहर
आईएमडी के वैज्ञानिक डॉ. नरेश कुमार ने कहा कि हमारा अनुमान है कि 8 और 9 दिसंबर को हिमालय में हल्की से मध्यम बर्फबारी होगी और मैदानी इलाकों पंजाब और हरियाणा में हल्की वर्षा होने की पूरी संभावना है। दिल्ली एनसीआर में भी आज कहीं न कहीं हल्की-फुल्की बारिश हो सकती है। 9 दिसंबर के बाद पश्चिमी विक्षोभ जैसे आगे निकलेगा, उसके बाद उत्तर पूर्वी भारत में शीतलहर की स्थिति आ सकती है। उन्होंने बताया कि हमारा अनुमान है कि सबसे पहले तापमान राजस्थान में गिरेगा। इसके बाद 10 दिसंबर से तापमान में गिरावट शुरू होगी जिसके साथ पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में शीतलहर की स्थिति बन सकती है।