More
    HomeHindi Newsमहाराष्ट्र में फिर आएगा राजनीतिक भूचाल.. अजित-शरद पवार गुट में फिर होगी...

    महाराष्ट्र में फिर आएगा राजनीतिक भूचाल.. अजित-शरद पवार गुट में फिर होगी खींचतान

    महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव के बाद सियासी तस्वीर बदल गई है। एक ओर जहां शरद पवार गुट है जो 10 में 8 लोकसभा सीटें जीतकर सातवें आसमान पर है। वहीं अजित पवार गुट असली एनसीपी को हथियाकर भी चुनाव में कुछ खास नहीं कर पाई। राजनीति के चाणक्य शरद पवार ने फिर महाराष्ट्र में अपनी ताकत दिखा दी। अब शरद पवार गुट विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट गया है। लेकिन हलचल यह भी है कि अजित पवार गुट के कई विधायक शरद पवार की पार्टी में घर वापसी कर सकते हैं। शरद पवार ने भी शर्त रख दी है कि कुछ नेताओं को छोडक़र वे बाकी विधायकों को कुबूल कर लेंगे। अब देखना होगा कि चाचा शरद पवार के इस पैतरे से अजित पवार कैसे निपटेंगे।

    इन नेताओं के लिए दरवाजे बंद

    सूत्रों का कहना है कि अब शरद पवार अपने भतीजे अजित पवार को माफ नहीं करेंगे। इसके अलावा कुछ और नेता हैं जिन्होंने पार्टी तोडक़र सत्ता सुख भोखने के लिए अजित को बरगलाया, उन्हें शरद पवार अपनी पार्टी में नहीं लेंगे। इन नेताओं में प्रफल्ल पटेल, सुनील तटकरे, धनंजय मुंडे, छगन भुजबल जैसे नेता शामिल हैं। सूत्र बताते हैं कि अजित गुट के कुछ विधायक शरद पवार की हरी झंडी के इंतजार में हैं।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments