प्रयागराज महाकुंभ 2025 के लिए संगमनगरी में भव्य तैयारियों की रूपरेखा बनाई जाने लगी है। यह महाकुंभ अब तक आयोजनों में सबसे भव्य होगा और दिव्य भी होगा। इसके लिए राज्य सरकार की पूरी मशीनरी जुटी हुई है। श्रद्धालुओं के मनोरंजन के लिए भी कई तरह के आयोजन किए जाने हैं। प्रयागराज महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालु और पर्यटकों के लिए इस बार भी वाटर लेजर शो का आयोजन किया जाएगा, जिसका आनंद वे उठा सकेंगे। खास बात यह है कि लेजर शो का आयोजन गंगा और यमुना नदी में पांच स्थानों पर होगा। इसके लिए 21.86 करोड़ स्वीकृत हुए हैं। आठ करोड़ रुपये की पहली किस्त भी जारी हो चुकी है।
पानी का पर्दा खड़ा कर महाकुंभ से संबंधित डॉक्यूमेंट्री दिखाई जाएगी
2019 के महाकुंभ में संगम तट पर वाटर लेजर शो का आयोजन किया गया था। इसे लेकर श्रद्धालुओं के साथ शहरियों में भी काफी उत्साह देखने को मिला था। इसे देखते हुए ही इस बार के महाकुंभ में इसके विस्तार की योजना बनाई गई है। योजना के तहत पानी का पर्दा खड़ा कर उस पर महाकुंभ से संबंधित डॉक्यूमेंट्री दिखाई जाएगी।
आधे-आधे घंटे के शो का होगा आयोजन
आधे-आधे घंटे के इस शो का आयोजन कालीघाट, नमामि गंगे घाट, मौजागिरी घाट, बोट क्लब और त्रिवेणी दर्शन घाट पर होगा। रात में होने वाला यह लेजर शो महाकुंभ की गाथा को जन-जन को सुनाएगा। वैसे भी योदी सरकार इस आयोजन को वैश्विक बनाने का दावा कर चुकी है। ऐसे में इस तरह के कई आयोजन होंगे, जो आने वाले दर्शकों का मन तो मोहेंगे ही, दुनियाभर का ध्यान भी अपनी ओर खींचेंगे।


