More
    HomeHindi NewsChhattisgarh Newsहर राज्य में होगा एक नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो.. अमित शाह बोले-जीरो टॉलरेंस...

    हर राज्य में होगा एक नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो.. अमित शाह बोले-जीरो टॉलरेंस की रहेगी नीति

    छत्तीसगढ़ में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो, रायपुर के आंचलिक कार्यालय का उद्घाटन किया। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय, उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा उपस्थित रहे। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो रायपुर का आंचलिक इकाई केंद्रीय सचिवालय भवन, तृतीय तल, डी-विंग, सेक्टर-24, नवा रायपुर अटल नगर में स्थित है। इसके बाद अमित शाह ने छत्तीसगढ़ में मादक पदार्थों के परिदृश्य पर समीक्षा बैठक में कहा कि हम सबकी जिम्मेदारी है कि जीरो टॉलरेंस की नीति के साथ हम देश को नारकोटिक्स मुक्त, नशामुक्त बनाएं और प्रधानमंत्री के संकल्प को पूरा करें। आज यहां नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के जोनल कार्यालय का उद्घायन हुआ है। मुझे विश्वास है कि यह जोनल कार्यालय नारकोटिक्स नियंत्रण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। शाह ने कहा कि हमने देश में हर राज्य में एक नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो स्थापित करने का लक्ष्य रखा है।

    छत्तीसगढ़ सरकार हर मोर्चे पर सफल

    केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दो दिवसीय प्रवास के दौरान छत्तीसगढ़ तथा पड़ोसी राज्यों में चल रहे माओवादी आतंक विरोधी अभियान की रायपुर में समीक्षा की। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में माओवादी आतंक विरोधी अभियान में छत्तीसगढ़ सरकार को हर मोर्चे पर बहुत अच्छी सफलता मिली है। आठ माह में माओवादी आतंक को रोकने के लिए छत्तीसगढ़ में जितना कार्य हुआ है, उतना कभी नहीं हुआ। उन्होंने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की प्रशंसा करते हुए कहा कि माओवादियों का एरिया बहुत सीमित रह गया है। शाह ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार नक्सल विरोधी अभियान में बहुत अच्छी कार्रवाई कर रही है। साय सरकार ने 8 माह में 150 माओवादी आतंकवादी न्यूट्रेलाइज किए और 4 गुना ज्यादा नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया। यह पूरे भारत में आज तक कहीं नहीं हुआ। इस कार्रवाई में उन्होंने और तेजी लाने के उन्होंने निर्देश दिए।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments