18 मई 2024 का दिन आईपीएल के लिए बहुत खास होगाज़ क्योंकि इस दिन यह तय होगा कि चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम में से प्लेऑफ में जाने वाली चौथी टीम कौनसी होगी। क्योंकि 18 में को ही यह तय हो पाएगा। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम के फिलहाल 12 अंक हैं और चेन्नई सुपर किंग्स के 14 अंक है। अगर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम 18 रन या फिर लक्ष्य का पीछा करते हुए चेन्नई की टीम के द्वारा दिए गए लक्ष्य को 18.1ओवर में पूरा कर पाती है तो फिर प्लेऑफ में पहुंच जाएगी।
इस मुकाबले को इस सीजन का माना जा रहा है सबसे बड़ा मुकाबला
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के बीच खेले जाने वाले इस मुकाबले को सबसे बड़ा मुकाबला इस वजह से कहा जा रहा है कि अगर चेन्नई सुपर किंग्स इस मुकाबले में हार जाती है तो फिर यह महेंद्र सिंह धोनी का आईपीएल का अंतिम मुकाबले भी हो सकता है क्योंकि शायद ही महेंद्र सिंह धोनी अगले आईपीएल में खेलते हुए दिखाई दे
ऐसे में इस मुकाबले में दर्शकों की दिलचस्पी खास तौर पर देखी जा रही है। क्योंकि महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली को एक साथ दर्शन देखने के लिए बेताब नजर आ रहे हैं इसी वजह से इस मुकाबले की लगातार हाईप भी बन रही है।