सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपरजाएंट्स की टीम के बीच आईपीएल 2024 का मुकाबला हैदराबाद के मैदान पर आज खेला जाना है। लखनऊ और हैदराबाद दोनों टीमों की बात की जाए तो दोनों टीम प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है। ऐसे में आज हर हाल में दोनों टीम में जीत हासिल करना चाहेगी।
हैदराबाद की टीम की बात की जाए तो हैदराबाद में अब तक सीपीएल में 11 मुकाबले खेले हैं जिनमें पांच जीत के साथ हैदराबाद की टीम चौथे स्थान पर अंक तालिका में मौजूद है। वहीं लखनऊ सुपरजाएंट्स की टीम की बात की जाए तो लखनऊ की टीम अंक तालिका में 6वे स्थान पर है। ऐसे में दोनों टीमों के बीच आगे पहुंचाने की भी जंग है।
हैदराबाद की टीम की बात की जाए तो हैदराबाद की टीम ने राजस्थान रॉयल्स की टीम के खिलाफ मुकाबले में शानदार जीत दर्ज की। लेकिन मुंबई इंडियंस की टीम के खिलाफ टीम को हार का सामना करना पड़ा है। ऐसे में टीम जीत की पटरी पर भी वापस लौटना चाहेगी।