More
    HomeHindi Newsमुझे हराने बड़े-बड़े षड्यंत्र, बड़ी-बड़ी साजिशें हुईं.. झारखंड में मोदी ने ऐसे...

    मुझे हराने बड़े-बड़े षड्यंत्र, बड़ी-बड़ी साजिशें हुईं.. झारखंड में मोदी ने ऐसे किया वार

    झारखंड के जमशेदपुर में सभा करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बीते लोकसभा चुनाव में सारा विपक्ष मोदी को हराने के लिए बेचैन था। पूरी जमात, बड़े-बड़े षडय़ंत्र, बड़ी-बड़ी साजिशें, झूठ की इतनी बड़ी मशीनरी, देश को बांटने और तोडऩे वाली ताकतें थीं लेकिन आपका आशीर्वाद उन सब पर भारी पड़ गया। मोदी ने कहा कि मैं आपके इस प्यार और आशीर्वाद के लिए भी आपका धन्यवाद करता हूं।

    झारखंड के 3 बड़े दुश्मन

    मोदी ने कहा कि झारखंड के 3 सबसे बड़े दुश्मन हैं जेएमएम, आरजेडी और कांग्रेस। झारखंड के निर्माण का बदला आज भी आरजेडी झारखंड से उतारती है और कांग्रेस को तो झारखंड से नफरत है ही। ये जेएमएम वाले जिन्होंने आदिवासियों के वोट से अपनी राजनीति चमकाई, आज वो किसके साथ खड़े हैं? ये लोग आदिवासियों के जंगल जमीन पर कब्जा करने वालों के साथ हैं।

    कोई भी रुकावट मुझे आपसे अलग नहीं कर सकती

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज झारखंड के हजारों गरीबों को पीएम आवास योजना के जरिए पक्के घर भी मिले हैं। इनमें से ज्यादातर घर मेरी माताओं-बहनों के नाम पर हैं। आपका ये भाई करमा पर्व के अवसर पर अपनी बहनों को अपने पक्के घर का उपहार देकर धन्य हो गया है। मोदी ने कहा कि बारिश कितनी ही तेज क्यों न हो, रुकावटें कितनी ही ज्यादा क्यों न हों, लेकिन कोई भी रुकावट मुझे आपसे अलग नहीं कर सकती। मैं आपके दर्शन किए बिना वापस नहीं जा सकता हूं, इसलिए सडक़ मार्ग से ही आप सबके दर्शन करने पहुंच गया। क्रांति और बलिदानों की ये धरती, भगवान बिरसा मुंडा के तप, त्याग और आशीर्वाद की धरती है। मैं झारखंड की इस महान धरती को प्रणाम करता हूं।

    वादा किया था कि आमने-सामने बात होगी

    मोदी ने कहा कि मैंने वादा किया था कि आमने-सामने बात होगी। जब मैं सुबह रांची पहुंचा तो मौसम ज्यादा खराब हो गया, हेलीकॉप्टर उड़ नहीं सकता था। इसलिए मैंने तय किया कि सडक़ के रास्ते ही जमशेदपुर जाऊंगा। रास्ते भर बारिश भी अपने आशीर्वाद बरसा रही थी और भीगते हुए भारी बारिश के बीच लोग पूरे रास्ते में खड़े थे। ये प्यार ये आशीर्वाद मेरे जीवन की बहुत बड़ी पूंजी है।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments