More
    HomeHindi NewsEntertainmentसुहागरात पर प्यार नहीं गोलियों की गूज.. यामी और प्रतीत की फिल्म...

    सुहागरात पर प्यार नहीं गोलियों की गूज.. यामी और प्रतीत की फिल्म धूम धाम ओटीटी पर होगी रिलीज

    शादी और सुहागरात की बात सुनकर अक्सर यह बात जेहन में आती है कि शादी का उत्साह होगा और हर तरफ खुशियांं ही खुशियां नजर आएंगी। इसके साथ ही जब सुहागरात हो तो प्यार भरी बातें होंगी लेकिन यहां कुछ और ही देखने को मिल सकता है। दरअसल यामी गौतम और प्रतीक गांधी की फिल्म धूम धाम का टीजर हाल ही में रिलीज हुआ है। इसकी कहानी दिलचस्प और मजेदार दिख रही है। दरअसल सुहागरात की सेज पर दुल्हन है तो शरमाता हुआ दूल्हा है।

    पलभर में बहुत कुछ बदल जाता है

    अभी-अभी दुल्हन बनी कोयल यानी यामी गौतम के बीच पलभर में बहुत कुछ बदल जाता है। दरवाजे को तोड़ता हुआ एक घूंसा अंदर आता है और दनादन गोलियां चलने लगते हैं। बैकग्राउंड में एक गाना बज रहा है लाल दुपट्टे वाली जरा नाम तो बता..। इसके बाद गोलियों की बरसात और मारधाड़ शुरू हो जाती है। यामी गौतम यानी काजल इस फिल्म में बोल्ड अवतार में नजर आती हैं और वह अकेले ही दुश्मनों से मुकाबला करती हैं तो उन्हें धूल भी चटाती हैं। कभी रिवाल्वर हाथ में लेकर दनादन गोलियां चलाती हैं तो वहीं उसका पति वीर यानी प्रतीक गांधी शरमाता हुआ डरपोक सा नजर आता है। यह फिल्म जल्द ही ओटीटी पर रिलीज होने वाली है। प्यार, हंसी और शादी के प्लाट पर बनी फिल्म धूम धाम में एक अलग ही कहानी दिख रही है। इसमें असली मजा फेरों के बाद शुरू होता है, जब पूरा नजारा ही बदल जाता है।

    यह धूम धाम की कहानी

    यह कहानी बोल्ड और बिंदास कोयल यानी यामी गौतम और उसके शांत डरपोक पति वीर की है, जो अपनी मां का लाड़ला है। शादी के दिन यह जोड़ा दूरियां मिटाने की तैयारी में होता है, लेकिन अचानक कुछ ऐसा होता है कि दनादन गोलियां चलने लगती हैं। दरअसल वीर और कोयल को कोई मारना चाहता है। इस बीच कोयल भी रानी लक्ष्मीबाई की तरह हथियार लेकर खड़ी हो जाती है और दुश्मनों को मजा चखाती है। अब इन दोनों को कोई क्यों मारना चाहता है इसे देखने के लिए आपको ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स का रुख करना पड़ेगा। यह फिल्म वैलेंटाइन डे के मौके पर यानी 14 फरवरी 2025 को स्ट्रीम होगी। आपको बता दें कि फिल्म के डायरेक्टर ऋषभ सेठ हैं तो आदित्य धर और लोकेश धार के साथ जियो स्टूडियो की ज्योति देशपांडे ने इस प्रोड्यूस किया है। इसमें कायल मुंबई की रहने वाली है तो प्रतीक यानी डॉक्टर भी गुजरात के रहने वाले हैं। दोनों के बीच यही केमिस्ट्री और मारधाड़ देखने के लिए आपको ओटीटी पर जाना होगा।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments