More
    HomeHindi News24 घंटे रहता था बम फटने का खतरा.. हमारे आने के बाद...

    24 घंटे रहता था बम फटने का खतरा.. हमारे आने के बाद बदली तस्वीर : मोदी

    महाराष्ट्र के लातूर में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 2014 के पहले का समय याद कीजिए। किसी मेले में या कहीं भी अगर भीड़ जमा हो रही होती थी, तो अनाउंस होता था कि लावारिस चीजों से दूर रहो और पुलिस को जानकारी दो, क्योंकि उसमें बम हो सकता है। पूरे देश में 24 घंटे हर महत्वपूर्ण जगह पर ये सूचना दी जाती थी। मोदी के आने के बाद कहां गईं ये लावारिस चीजें?

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments