मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड की जनता ने हमें यूसीसी के लिए जनादेश दिया है। पार्टी का संकल्प रहा कि देश में सबके लिए एक समान कानून होना चाहिए, यूसीसी होना चाहिए। हमने संविधान का पालन करते हुए प्रावधान किएै। यूसीसी उत्तरखंड में लागू हो गया है। यह गंगोत्री जो उत्तराखंड से निकली है वो पूरे देश को लाभ देगी।
देश में सबके लिए हो समान कानून.. यूसीसी पर बोले सीएम धामी
RELATED ARTICLES