भारत और श्रीलंका की टीम के बीच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में कल तीसरा और अंतिम वनडे मुकाबला खेला जाना है। भारतीय टीम की बात की जाए तो भारतीय टीम इस वक्त श्रृंखला में पीछे चल रही है और भारतीय टीम को अगर इस श्रृंखला को बराबर करना है तो हर हाल में तीसरे वनडे मुकाबले में जीत हासिल करनी होगी। ऐसे में भारतीय टीम में बदलाव भी नजर आ सकता है और कुछ नए खिलाड़ियों की एंट्री हो सकती है।
रियान पराग को मिल सकता है वनडे फॉर्मेट में डेब्यू का मौका
भारतीय टीम की बात की जाए तो अब तक शुरुआती 2 वनडे मुकाबले में शिवम दुबे का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। ऐसे में आज जिस तरीके से अभ्यास मैच की तस्वीर सामने आई है और जो अपडेट श्रीलंका से मिली है उसमें यह कहा जा रहा है कि हो सकता है रियान पराग को तीसरे वनडे मुकाबले में शिवम दुबे के स्थान पर प्लेइंग इलेवन में मौका मिल सकता है।
रियान पराग ने आज विराट कोहली को काफी ज्यादा गेंदबाजी भी कराई है। ऐसे में हो सकता है कि रियान पराग कल प्लेइंग इलेवन में खेलते हुए दिखाई दें। क्योंकि रियान पराग का प्रदर्शन बल्लेबाजी में T20 श्रृंखला में तो कुछ खास नहीं रहा था लेकिन गेंदबाजी में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था।