पाकिस्तान और इंग्लैंड की टीम के बीच 15 अक्टूबर से मुल्तान के मैदान पर दूसरा टेस्ट मैच खेला जाना है। लेकिन इस दूसरे टेस्ट मैच से पहले पाकिस्तान की टीम के पूर्व कप्तान बाबर आजम को लेकर एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। दरअसल यह कहा जा रहा है कि मुल्तान में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच से बाबर आजम को टीम से ड्रॉप किया जा सकता है। ऐसा कहा जा रहा है कि सेलेक्शन कमेटी ने यह तय किया है कि बाबर आजम को दूसरे टेस्ट मैच से ड्रॉप किया जाए।
खराब फॉर्म की बाबर आजम को चुकानी पड़ रही कीमत
दरअसल पाकिस्तान की टीम के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज बाबर आजम का टेस्ट क्रिकेट में फॉर्म काफी लंबे अरसे से खराब चल रहा है। बाबर आजम पिछली 18 पारियों से टेस्ट फॉर्मेट में एक भी अर्धशतक तक नहीं लगा सके हैं। और उनके बल्ले से सिर्फ 366 रन निकले हैं जो कि यह बताने के लिए काफी है कि क्यों उन्हें टीम से ड्रॉप किया जा रहा है। बाबर आजम इससे पहले 4 व्हाइट बॉल इवेंट में भी मल्टीनेशनल टूर्नामेंट में अपने बल्ले से निराश कर चुके हैं। और अब पाकिस्तान की सेलेक्शन कमेटी यह चाहती है कि उनकी जगह किसी युवा खिलाड़ी को टीम में मौका दिया जाए।
आपको बता दें मुल्तान में खेले गए पहले टेस्ट मैच में पाकिस्तान की टीम को एक पारी और 47 रनों की हार का सामना करना पड़ा है। बाबर आजम के बल्ले से पहली पारी में 30 और दूसरी पारी में सिर्फ पांच रन ही निकले थे। ऐसे में अब वक्त आ गया है कि बाबर आजम को टीम से ड्राप करने का मन बना लिया गया है।