Sunday, July 7, 2024
HomeHindi Newsरमजान में कंगाल पाकिस्तान में त्राहि-त्राहि.. गैस 500 रुपए किलो बिक रही

रमजान में कंगाल पाकिस्तान में त्राहि-त्राहि.. गैस 500 रुपए किलो बिक रही

पाकिस्तान में नई सरकार भी आ गई, लेकिन कंगाली नहीं गई है। रमजान के पवित्र माह में जनता को राहत की जगह आफत हो रही है। यहां गैस की किल्लत इतनी है कि डीलर मनमाने दाम वसूल रहे हैं। एक किलो गैस की कीमत वैसे तो 200 रुपए है, लेकिन अभी 500 रुपए तक बढ़ गई है। सरकार के दाम बढ़ाने के साथ ही डीलर भी कालाबाजारी कर रहे हैं। हालात यह हैं कि लोग खाना बनाने के लिए बिजली का इस्तेमाल कर रहे हैं, लेकिन बिल बहुत आ रहा है। कुछ हद तक पाकिस्तान में बिजली की किल्लत भी है। इसके साथ ही लोग गैस सिलेंडर के लिए भटक रहे हैं।
चुनौतियों से जूझ रहा पाकिस्तान
पाकिस्तान में फिर से शहबाज शरीफ ने सत्ता संभाल ली है, लेकिन पाकिस्तान की बदहाली दूर नहीं हो रही है। पाकिस्तान को कोई देश मदद नहीं कर रहा है। हालांकि सऊदी अरब के प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने जरूर शहबाज को भरोसा दिया है कि उनका देश पाकिस्तान की मदद करेगा। बहरहाल आईएमएफ से पाकिस्तान को कोई ज्यादा मदद नहीं मिली है। ऐसे में पाकिस्तान को भीख का कटोरा लेकर दर-दर की ठोकर खानी पड़ रही है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments