राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम के बीच आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में आईपीएल 2024 का पहला एलिमिनेटर मुकाबला खेला जाना है। पहले क्वालीफायर मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को बड़ी आसानी से हरा दिया और फाइनल में अपनी जगह बना ली है।
एलिमिनेटर मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम का पलड़ा है भारी
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम की बात की जाए तो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम लगातार 6 मुकाबले जीत चुकी है। वही राजस्थान रॉयल्स की टीम पिछले चार मुकाबले हारकर बेंगलुरु की टीम के खिलाफ खेलने उतरेगी। ऐसे में इस मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम का पलड़ा भारी नजर आ रहा है और मूमेंटम भी उनकी टीम के साथ है।
ऐसे में अगर इस मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम को फेवरेट के तौर पर कहा जाए तो यह गलत नहीं होगा क्योंकि इस मुकाबले में फेवरेट के तौर पर ही बेंगलुरु की टीम उतरती हुई नजर आ सकती है