More
    HomeHindi Newsमहाकुंभ में हैं 1 करोड़ से अधिक लोग.. योगी ने कहा-2 महास्नान...

    महाकुंभ में हैं 1 करोड़ से अधिक लोग.. योगी ने कहा-2 महास्नान भी सफल होंगे

    उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज प्रयागराज के महाकुंभ मेले का हवाई सर्वेक्षण किया। इसके बाद उन्होंने राज्य पर्यटन विभाग की प्रदर्शनी का निरीक्षण किया। योगी ने आने वाले महाकुंभ के महास्नान पर चर्चा की और इसे सफलतापूर्वक आयोजित करने की बात भी कही।

    7 हजार से अधिक संस्थाएं यहां आ चुकी हैं

    मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ ने कहा कि भव्यता और दिव्यता के साथ महाकुंभ आयोजित हो रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाकुंभ के लिए जो विजन दिया है, उसको स्थानीय स्तर पर लागू करने के लिए सभी पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रहे हैं। पौष पूर्णिमा और मकर संक्रांति के स्नान संपन्न हो गए हैं। मौनी अमावस्या और बसंत पंचमी के 2 बड़े महास्नान कुंभ की शोभा हैं। 7 हजार से अधिक संस्थाएं यहां आ चुकी हैं।

    29 जनवरी और 3 फरवरी का महास्नान

    योगी ने कहा कि आज 1 करोड़ से अधिक लोग यहां मौजूद हैं। इतनी बड़ी संख्या के लिए सभी विभाग मिलकर उनकी सुविधा और सुरक्षा के लिए काम कर रहे हैं। 29 जनवरी और 3 फरवरी के महास्नान के आयोजन को ध्यान में रखकर हमने व्यवस्था का अवलोकन किया है। योगी ने कहा कि मुझे विश्वास है कि हम इसका सफल आयोजन कराएंगे।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments