अमेरिका और रूस के बीच दुबई में शांति वार्ता चल रही है, जिसमें यूक्रेन में युद्ध विराम पर चर्चा हो रही है। इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यूक्रेन में यूरोप के सैनिकों की तैनाती का विरोध किया है। ट्रंप ने चेतावनी देते हुए साफ-साफ कह दिया है कि यूरोप अगर यूक्रेन में शांति समझौते के बाद अपनी सेना भेजता है तो ये तीसरे विश्व युद्ध का कारण बन सकता है।
यूक्रेन में नए सिरे से चुनाव कराने की बात भी कही
ट्रंप ने युद्धविराम से पहले यूक्रेन में नए सिरे से चुनाव कराने की बात भी कही है। ऐसे में माना जा रहा है कि वोलोडिमीर जेलेंस्की की जगह यूक्रेन में नया राष्ट्रपति चुना जा सकता है। बहरहाल यूक्रेन युद्ध पर चर्चा के लिए अमेरिका और रूस के शीर्ष राजनयिकों की सऊदी अरब में बैठक से यूक्रेन को बाहर रखा गयाहै। इस पर जेलेंस्की ने नाराजगी जताई है। उन्होंने यूक्रेन में शांति सेना के तहत एक लाख सैनिकों की तैनाती की मांग की है, जिस पर ट्रंप की ये चेतावनी आई है।
संघर्ष वैश्विक युद्ध में बदल जाएगा
ट्रंप ने कहा कि अगर यूरोप यूक्रेन में शांति सेना भेजता है तो संघर्ष एक वैश्विक युद्ध में बदल सकता है। ट्रंप ने कहा कि यूरोप से यूक्रेन में सेना भेजने की बात हो रही है। ये इस लड़ाई को तीसरे विश्व युद्ध में बदल सकता है। दरअसल ब्रिटेने के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर और अन्य यूरोपीय नेताओं ने यूक्रेन में शांति सेना भेजे का प्रस्ताव रखा है। इस बीच ट्रंप ने युद्ध के लिए जेलेंस्की को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा कि यूक्रेन के नेतृत्व ने एक ऐसे युद्ध को लंबा चलने दिया, जो कभी नहीं होना चाहिए था। उन्होंने कहा कि अगर वे राष्ट्रपति होते तो ऐसी नौबत ही नहीं आती।