More
    HomeHindi Newsआईपीएल में खेला सबसे कम उम्र का खिलाड़ी.. पहली गेंद पर छक्का,...

    आईपीएल में खेला सबसे कम उम्र का खिलाड़ी.. पहली गेंद पर छक्का, आउट होने पर रोया

    राजस्थान रॉयल्स की टीम ने सवाई मानसिंह स्टेडियम में लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ मैच खेला। इस दौरान सबके आकर्षण का केंद्र 14 साल के वैभव सूर्यवंशी रहे, जिन्हें इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर मौका दिया। वैभव ने 20 गेंदों में 34 रनों की शानदार पारी खेली। वैभव सूर्यवंशी को यशस्वी जायसवाल के साथ ओपनिंग करने का मौका मिला। वैभव ने पहली ही गेंद पर छक्का मारकर अपने इरादे स्पष्ट कर दिए। वह आईपीएल के इतिहास में ऐसा करने वाले 10वें खिलाड़ी बन गए। भारतीय खिलाड़ी के तौर पर वे यह कारनामा करने वाले 10वें प्लेयर हैं। वैभव ने अपनी पारी में 2 चौके और 3 छक्के लगाए और उनका स्ट्राइक रेट 170 का था। वैभव एडन मार्कराम की गेंद पर आउट हुए और विकेटकीपर ऋषभ पंत ने उन्हें स्टंप आउट कर दिया। वैभव जब आउट हुए तो काफी इमोशनल हो गए। उनकी आंखों से आंसू निकल रहे थे।

    आईपीएल में सबसे कम उम्र के खिलाड़ी

    वैभव सूर्यवंशी आईपीएल में खेलने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी हैं। बिहार के समस्तीपुर के रहने वाले वैभव ने 14 साल 23 दिन की उम्र में डेब्यू हुआ। वह भारत की अंडर-19 टीम का हिस्सा भी हैं। भले ही राजस्थान रॉयल्स को हार झेलनी पड़ी, लेकिन वैभव पर सबकी नजर रही। राजस्थान ने उन्हें आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में 1 करोड़ 10 लाख रुपए में खरीदा था।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments