More
    HomeHindi Newsदुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक आयोजन.. प्रयागराज महाकुंभ के लिए ये होंगी...

    दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक आयोजन.. प्रयागराज महाकुंभ के लिए ये होंगी व्यवस्थाएं

    दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक आयोजन प्रयागराज महाकुंभ 2025 के लिए उप्र की योगी आदित्यनाथ सरकार ने कमर कस ली है। इस आयोजन के लिए स्वच्छता पर पूरा जोर रहेगा। उप्र की योगी सरकार मेला स्थल पर करीब डेढ़ लाख शौचालय बनाएगी। इसके साथ ही 10 हाजर से अधिक स्वच्छता कर्मी दिर-रात सफाई व्यवस्था में जुटे रहेंगे। उनके रहने के लिए अस्थायी कॉलोनिां भी बनाई जा रही हैं। श्रद्धालु संगम में डुबकी लगाने के साथ ही स्वच्छ वातावरण में कुंभ में धार्मिक मान्यताओं को निभा पाएंगे। योगी सरकार ने सुरक्षित कुंभ और स्वच्छ कुंभ के उद्देश्य को पूरा करने के लिए महाकुंभ में तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। 13 जनवरी से लेकर 26 फरवरी तक यह मेला लगेगा।

    जीपीएस से भी निगरानी

    महाकुंभ में आने वालों के लिए 300 से अधिक वाहनों का प्रबंध किया जाएगा। शौचालयों की सफाई के लिए क्यूआर के जरिए निगरानी की जाएगी। कुंभ मेला स्थल पर 25 हजार से अधिक लाइनर बैग युक्त डस्टबिन रखे जाएंगे। इन्हें प्रतिदिन दिन में 3 बार बदला जाएगी। कुंभ नगरी को स्वच्छ रखने के लिए 120 टिपर हॉपर और 40 कॉम्पेक्टर ट्रकों को भी लगाया जाएगा। खास बात यह है कि इन वाहनों की निगरानी जीपीएस से होगी।

    बदल रही प्रयागराज की तस्वीर

    योगी सरकार ने पवित्र नगरी प्रयागराज की तस्वीर बदलने के लिए पूरा जोर लगा दिया है। संगम स्थल पर घाटों का निर्माण चल रहा है तो कई अन्य काम भी चल रहे हैं, जिससे कुंभ आते-आते तक प्रयागराज की तस्वीर भी बदल जाएगी। कुंभ के लिए विशेष फंड से कई कार्य कराए जाने हैं, जिससे प्रयागराज का महत्व और भी बढ़ेगा। प्रयागराज में अस्थित विसर्जन करने और मां गंगा में स्नान करने बड़ी संख्या में लोग आते हैं।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments